Uttar Pradesh

कर्मचारियों एवं यात्रियों दोनों की संरक्षा के मानकों को सुनिश्चित करें : महाप्रबंधक

बडौदा हाऊस में उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल रेल प्रबंधकों की बैठक में समीक्षा करते  उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी

मुरादाबाद, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बडौदा हाऊस में उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल रेल प्रबंधकों के साथ आज उत्तर रेलवे की कार्य-प्रगति की समीक्षा की समीक्षा बैठक में संरक्षा प्रोटोकॉल बढ़ाने और कर्मचारियों एवं यात्रियों दोनों की संरक्षा के मानकों को सुनिश्चित करने पर ध्यांन केंद्रित किया गया।

बैठक के दौरान श्री चौधुरी ने संरक्षा के प्रति उत्तर रेलवे की दृढ प्रतिबद्धता पर बल देते हुए संरक्षा उपायों को बेहतर बनाने और उनकी निरंतर समीक्षा के महत्व को रेखांकित किया । बैठक में उपस्थिति अधिकारियों ने मौजूदा संरक्षा प्रक्रियाओं, संभावित जोखिमों तथा संरक्षा जागरूकता की संस्कृसति को प्रोत्साहन देने पर बल दिया।

महाप्रबंधक ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और रेलवे के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए महाप्रबंधक ने अमृत भारत योजना के तहत अमृत स्टेशनों की प्रगति और स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का आंकलन करने के लिए व्यापक समीक्षा की । उन्होंने अधिकारियों को स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की प्रगति की निगरानी करने और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए।

महाप्रबंधक ने निर्धारित समयावधि के भीतर परियोजनाओं का सफलतापूर्वक निर्माण सुनिश्चित करने के लिए समय पर निष्पादन और गुणवत्ता के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने विभागाध्य क्षों और मंडल रेल प्रबंधकों को समयपालनबद्धता बनाए रखने और संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मालभाड़ा लदान की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए ।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top