Assam

पूसीरे के महाप्रबंधक ने न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रेन रनिंग स्टाफ से बातचीत की

रेल कर्मचारियों से बातचीत करते पूसीरे के महाप्रबंधक

किसी भी कीमत पर संरक्षा सुनिश्चित करें कर्मचारी: महाप्रबंधक

गुवाहाटी, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को कटिहार मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी में सुरक्षित रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभिन्न श्रेणियों के क्षेत्रीय कर्मचारियों से बातचीत की। महाप्रबंधक ने सभी रेल अधिकारियों और कर्मचारियों से सतर्क रहने और किसी भी कीमत पर संरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बातचीत सत्र के दौरान विभिन्न सुझाव भी रखे गए। इस दौरान कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार के साथ मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बातचीत में लोको इंस्पेक्टर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आदि जैसे क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शनिवार काे बताया कि महाप्रबंधक ने न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर अपग्रेडड रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया, जिसका उपयोग ड्राइवर और गार्ड सहित ट्रेन परिचालन कर्मचारियों ने आराम और मनोरंजन के लिए किया जाता है। रनिंग रूम लोको पायलटों और सहायक लोको पायलटों और ट्रेन के अन्य रनिंग स्टाफ के लिए अपने घर से दूर एक घर की तरह है। महाप्रबंधक ने रनिंग रूम में उपलब्ध बुनियादी संरचना और सुविधाओं की जांच की। उन्होंने लोको पायलटों से बातचीत भी की, जो अक्सर देर तक काम करते हैं, ताकि हमारी अर्थव्यवस्था के पहियों को चालू रखने के लिए यात्रियों, आवश्यक वस्तुओं और सामग्रियों का सुरक्षित, समय पर और कुशल परिवहन सुनिश्चित हो सके। महाप्रबंधक ने यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि उन्हें उचित आराम और भोजन मिले, ताकि वे अपनी अगली शिफ्ट ड्यूटी में सतर्क रहें और यह सुनिश्चित कर सकें कि ट्रेन बिना किसी व्यवधान के सुरक्षित रूप से चले। उन्होंने स्टेशनों पर रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की और विभिन्न मुद्दों पर प्रतिक्रिया ली।

——————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top