अजमेर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ अजमेर मंडल के एक दिवसीय दौरे पर रेलवे अस्पताल अजमेर पहुंचे और रेलवे अस्पताल के नवनिर्मित ओपीडी, फार्मेसी (बहिरंग दवा वितरण केंद्र ) तथा नवीनीकृत आईसीयू का शुभारंभ किया और अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉक्टर प्रकाश चंद मीणा तथा मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल की उपस्थिति रही।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने महाप्रबंधक अमिताभ को रेलवे अस्पताल की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । महाप्रबंधक अमिताभ द्वारा रेलवे अस्पताल का गहन निरीक्षण किया गया और अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके द्वारा अस्पताल में भर्ती रोगियों से हाल-चाल भी जाना गया और अस्पताल में किये जा रहे इलाज व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली गई। उनके द्वारा अस्पताल में चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को संबोधित करके रोगियों की निस्वार्थ सेवा करते रहने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, रेलवे अस्पताल के चीफ स्टाफ स्पेशलिस्ट डॉ. एस के साहा तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजीत सिंह सहित रेलवे के अन्य डॉक्टर अधिकारी और स्टाफ उपस्थित थे ।नवनिर्मित ओपीडी फार्मेसी के बनने के बाद रेलवे रोगियों व उनके परिजनों को पंजीकरण करने तथा दवा मिलने में आसानी होगी और उन्हें भीड़ लगाकर या लाइन में लगकर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 10 बेड के नवनिर्मित आईसीयू में रोगियों को अत्याधुनिक मॉनिटर्स तथा वेंटीलेटर आदि से इलाज का लाभ मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष