–अमृत भारत स्टेशन के चयनित स्टेशनों के विकास कार्यों का लिया जायजा
–कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चल रहे रिडेवलपमेंट कार्यो का निरीक्षण
प्रयागराज, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चन्द्र जोशी ने वृहस्पतिवार को प्रयागराज-कानपुर खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान, मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई और समग्र स्थिति का उन्होंने अवलोकन किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चयनित फ़तेहपुर, पनकी धाम, गोविंदपुरी, कानपुर अनवरगंज स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चल रहे रिडेवलपमेंट कार्यों का निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम अमृत स्टेशन के रूप में चयनित फ़तेहपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में सुचारु ड्रेनेज सिस्टम, कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने और निर्धारित समय में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने कानपुर क्षेत्र के पनकी धाम, गोविंदपुरी, कानपुर अनवरगंज स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया और निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता मानकों को बनाये रखने के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर स्टेशन रिडेवलपमेंट के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति कार्यों की समीक्षा की।
इसी क्रम मे उप मुख्य इंजीनियर निर्माण ने कानपुर सेंट्रल के रिडेवलपमेंट की कार्य योजना को एक पीपीटी और वॉक थ्रू के माध्यम से महाप्रबंधक को अवगत कराया। महाप्रबंधक ने कानपुर क्षेत्र मे चल रहे विकास कार्यों की प्रगति के बारे में कानपुर क्षेत्र के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि कानपुर क्षेत्र में बहुत से अप ग्रेडेशन के कार्यो का कार्यांवयन होना है। सभी अधिकारियों की अपनी भूमिका को समझते हुए अपना 100 प्रतिशत देना होगा। महाप्रबंधक ने यूनियन के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर विभिन्न विषयों पर बातचीत की और हो रही समस्याओं का हर संभव निराकरण करने का आश्वासन दिया।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक श्रीकृष्ण शुक्ला सहित उनकी टीम तथा कानपुर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर आशुतोष सिंह सहित कानपुर क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / बृजनंदन यादव