RAJASTHAN

संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रेलकर्मियों को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया

संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रेलकर्मियों को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया

जयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में उत्तर पश्चिम रेलवे की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से जुडे हुये थे। बैठक में मानसून के मौसम में संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कृत भी किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक में महाप्रबंधक ने मानसून के मौसम में यात्रियों की सुगम यात्रा एवं सुरक्षित/ संरक्षित रेल संचालन के लिए नियमित मॉनिटरिंग तथा रेलवे ट्रेक पर लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश दिए। बैठक में सेफ्टी एक्शन प्लान पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही रोड ओवर ब्रिज एवं रोड अंडर ब्रिज के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। जीएम अमिताभ ने इस बात पर भी बल दिया कि स्टेशन पुनर्विकास के कार्यों के चलते प्रभावित रेल यातायात एवं बारिश से प्रभावित रेल यातायात की जानकारी त्वरित रूप से यात्रियों तक पहुंचे। रेलवे ट्रेक एवं रेल परिसर मे अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाने, विशेष कर रील आदि बनाने के लिए लोगों का रेल लाइन पर आने की घटनाओं पर भी अंकुश लगाने पर विशेष बल दिया। इसके लिए उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल विभाग को विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करनी चाहिए।

बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे की जून माह की गतिविधियों की ई-बुलेटिन का प्रदर्शन भी किया गया। बैठक में महाप्रबंधक ने संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रेलकर्मियों को पुरस्कार भी प्रदान किया। कमल सिंह गुर्जर-लोको पायलट, दीप राम मीना-सहायक लोको पायलट तथा धारा सिंह – मुख्य लोको निरीक्षक, बांदीकुई को संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया। उपरोक्त रेल कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान सजगता का परिचय देते हुए संभावित दुर्घटना को बचाया। महाप्रबंधक ने कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए कहा की कर्मचारियों को पुरुस्कृत करने से सभी कर्मियों मे गर्व की भावना का विकास होगा। उन्होंने सभी से ड्यूटी के दौरान पूर्ण मुस्तेदी से कार्य करने पर भी बल दिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ राजीव जोशी / संदीप

Most Popular

To Top