RAJASTHAN

गहलोत ने चेताया : पानी-बिजली संभालों सरकार, वरना फूट पड़ेगा आक्रोश

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को भजनलाल सरकार को पानी की किल्लत और बिजली कटौती को लेकर चेताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा है कि सरकार जल्द से जल्द पानी-बिजली की व्यवस्था संभालें।

गहलोत ने लिखा कि अभी अप्रैल का आधा महीना ही बीता है पर प्रदेशभर से बिजली कटौती और पानी की किल्लत के समाचार आने लगे हैं। अभी करीब ढाई महीने का गर्मी का मौसम बाकी है। इतने लम्बे समय तक अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो जनता का आक्रोश फूट सकता है और कानून व्यवस्था की स्थिति तक बिगड़ सकती है।

उन्होंने लिखा कि मेरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से विशेष आग्रह है कि पानी और बिजली की सुचारू सप्लाई के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करें जिससे आमजन को परेशान न होना पड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top