RAJASTHAN

गहलोत ने भजनलाल सरकार पर लगाया रसोई योजना को कमजोर करने का आरोप

पूर्व सीएम अशोक गहलोत

जयपुर, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्व

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर उनके कार्यकाल में शुरू की गई रसोई योजना को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार में यहां किसी रसोई में खाना नहीं है, तो कहीं पर गंदगी है और ठंडा भोजन परोस रहे हैं। इस वजह से आने वाले लोग निराश हो रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कोई भूखा न सोए की भावना के साथ हमारे कार्यकाल में इंदिरा रसोई की शुरुआत की गई थी। भाजपा सरकार आने के बाद इस योजना का नाम बदल कर अन्नपूर्णा योजना कर दिया। नाम बदलने के बाद इस योजना को मजबूत करने का संकल्प करना चाहिए था परन्तु इसे धीरे-धीरे कमजोर किया जा रहा है।

उन्होंने लिखा कि मुझे याद है कि हमारे कार्यकाल में विदेशी पर्यटकों ने जोधपुर में इन्दिरा रसोइयों की तारीफ की थी और यहां विदेशी पर्यटकों का भोजन करना एक आम बात हो गई थी। अब भाजपा सरकार में यहां किसी रसोई में खाना नहीं है, तो कहीं पर गंदगी है और ठंडा भोजन परोस रहे हैं। इस वजह से आने वाले लोग निराश हो रहे हैं।

गहलोत ने लिखा कि यह योजना मुख्यत: गरीब एवं मध्यम वर्ग को कम दाम में अच्छा भोजन उपलब्ध करवाने की थी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को इस योजना की प्रभावी मॉनिटरिंग करनी चाहिए और इस योजना को निखारना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top