गुवाहाटी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । गीतानगर शतदल साहित्य सभा के बाकरी प्रांगण में शुक्रवार को 73वें शिल्पी दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत सभा की वर्तमान अध्यक्ष पदुमी पाठक द्वारा असम साहित्य सभा का ध्वजारोहण कर की गई। शहीदों को श्रद्धांजलि सभा की सांस्कृतिक सचिव वंदना हजारिका ने दी और रूपकुंवर ज्योतिप्रसाद अग्रवाला की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान सभा की सदस्य अंजू खाउंड, सचिव स्वप्ना देवी शर्मा, उपाध्यक्ष दंडीराम काकती और सह-सचिव धनजीत पाठक भी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष पदुमी पाठक ने ज्योतिप्रसाद अग्रवाला के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा रचित गीता मात का गायन किया। उन्होंने नई पीढ़ी को देशभक्ति और प्रकृति के प्रति प्रेम का संदेश देते हुए प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में भोगाली बिहू के पिठा, लड्डू, चिरा, दही, और अन्य पारंपरिक प्रसाद वितरित किए गए, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण हो गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश