जम्मू, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कठुआ के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर विमेन (जीडीसीडब्ल्यू) में गृह विज्ञान विभाग ने सांस्कृतिक विरासत को शैक्षणिक मूल्यों के साथ जोड़ते हुए करवा चौथ का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया। गृह विज्ञान प्रयोगशाला में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को इस पारंपरिक त्यौहार के महत्व के बारे में शिक्षित करना और साथ ही भारतीय संस्कृति की गहरी समझ को बढ़ावा देना था।
गृह विज्ञान विभाग की प्रमुख प्रो. सीमा जॉली ने आधुनिक समाज में करवा चौथ की प्रासंगिकता पर चर्चा करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि कैसे यह त्यौहार परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन का प्रतीक है साथ ही पारिवारिक बंधन और भारत के सांस्कृतिक ताने-बाने को भी मजबूत करता है। इस उत्सव में गृह विज्ञान विभाग के संकाय और छात्रों द्वारा आयोजित नृत्य, गायन और मेहंदी प्रतियोगिता जैसी कई गतिविधियाँ शामिल थीं। प्रो. जॉली ने करवा चौथ के अनुष्ठानों और प्रथाओं जैसे उपवास, मेहंदी लगाना और करवा (मिट्टी का बर्तन) की पूजा के बारे में भी विस्तार से बताया। उपवास के वैज्ञानिक और स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं पर केंद्रित एक विशेष सत्र में छात्रों को पारंपरिक प्रथाओं के लाभों के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर छात्रों ने जटिल मेहंदी डिजाइन बनाकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने भी भाग लिया। डॉ. बबीता महाजन, डॉ. अंबिका, डॉ. दीपशिखा, डॉ. रेणु गुप्ता, प्रो. रोमिका भसीन और डॉ. सुरभि सहित संकाय सदस्य भी मौजूद थे जिन्होंने इस अवसर के जीवंत माहौल में योगदान दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा