
कठुआ 11 मार्च (Udaipur Kiran) । जीडीसी महानपुर के महिला सशक्तिकरण समिति के सहयोग से समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र विभाग ने लैंगिक समानता पर संगोष्ठी का आयोजन किया।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ संगीता सूदन के मार्गदर्शन में, डॉ सपना देवी संयोजक महिला सशक्तिकरण समिति, प्रो नमिता समाजशास्त्र विभाग, बबली अर्थशास्त्र विभाग के सहयोग से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गतिविधि का मुख्य उद्देश्य लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। लैंगिक समानता एक मौलिक मानव अधिकार है जो एक शांतिपूर्ण समृद्ध और टिकाऊ दुनिया के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम में स्टाफ सदस्यों सहित कई अन्य भी शामिल थे। संगोष्ठी में अजय सिंदुरिया छठे सेमेस्टर, सिमरन छठे सेमेस्टर, मोनिका शर्मा चैथे सेमेस्टर, रुचिका छठे सेमेस्टर और शेखा छठे सेमेस्टर के छात्रों ने भाग लिया। पूरे कार्यक्रम की मेजबानी डॉ सपना देवी ने की और औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर नमिता ने प्रस्तुत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
