कठुआ 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । जीडीसी मढ़हीन की महिला प्रकोष्ठ के सहयोग से समाजशास्त्र विभाग ने कॉलेज की प्राचार्या प्रो अनुपमा गुप्ता के संरक्षण में “उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़कियों को सशक्त बनाना” विषय पर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया।
अपने संबोधन में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लड़कियां बेहतर भविष्य की निर्माता हैं। उन्हें शिक्षा और आत्मविश्वास से सशक्त बनाना न केवल एक जिम्मेदारी है बल्कि एक प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए एक आवश्यकता है और आइए हम सुनिश्चित करें कि प्रत्येक लड़की अपनी पूरी क्षमता का एहसास करे और हमारे राष्ट्र के विकास में योगदान दे। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम का आयोजन और पर्यवेक्षण डॉ मुनीषा देवी और प्रोफेसर मनु सैनी (संयोजक, महिला प्रकोष्ठ और समाजशास्त्र विभाग की एचओडी) ने किया। कार्यक्रम में एक उत्साही अंतर-कॉलेज वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्राओं ने लैंगिक समानता और सशक्तिकरण पर भावुकता से चर्चा की। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ जहाँ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अन्य संकाय सदस्यों में डॉ अरुण देव सिंह, डॉ शालू रानी, प्रो दीक्षा शर्मा, प्रो सुमन, डॉ मीनू शर्मा, प्रो नरेश कुमार, प्रो नरेश कुमारी, प्रो साकिब और प्रो अर्पणा शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया