Jammu & Kashmir

जीसीओई जम्मू ने महिला सशक्तिकरण पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया

जीसीओई जम्मू ने महिला सशक्तिकरण पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया

जम्मू, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । राजकीय शिक्षा महाविद्यालय (जीसीओई), जम्मू ने महिला अध्ययन केंद्र, जम्मू विश्वविद्यालय (जेयू) और रोटरी क्लब जम्मू एलीट के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला और पैनल चर्चा का आयोजन किया। ब्रेकिंग द बैरियर: वीमेन एम्पावरमेंट शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने, महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

मुख्य संरक्षक डॉ. ज्योति परिहार और प्रो. सरिता नैयर के सम्मानित मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षा जगत, कानून प्रवर्तन, प्रशासन और नागरिक समाज के प्रतिष्ठित संसाधन व्यक्ति एक साथ आए। इनमें डॉ. मार्सिया जेन (मलेशिया), प्रो. डॉ. सविता नैयर (जेयू), प्रो. मोनिका चड्डा (जेयू), मंदीप कौर (जेएंडके पुलिस), अनुराधा ठाकुर (जेकेएएस मिशन यूथ), डॉ. सुषमा रानी (एससीईआरटी जम्मू) और रुचिका गुप्ता (फिक्की एफएलओ जेकेएल, जम्मू) शामिल थीं।

पैनल चर्चाओं में महिला सशक्तिकरण की राह में आने वाली बाधाओं की पड़ताल की गई और नेतृत्व तथा लैंगिक समानता पर जोर देते हुए उन्हें दूर करने के लिए प्रभावी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम ने जीसीओई जम्मू और जेयू की एक समावेशी समाज को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की जहां महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकें। कार्यशाला का समापन सामाजिक बाधाओं को तोड़ने और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को आगे बढ़ाने, सच्ची लैंगिक समानता प्राप्त करने में शिक्षा और जागरूकता की भूमिका को मजबूत करने की सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top