WORLD

गाजा के होली फैमिली पैरिश ने पोप फ्रांसिस के लिए प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं भेजीं

गाजा के होली फैमिली पैरिश ने पोप फ्रांसिस के लिए प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं भेजीं

वेटिकन सिटी, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । गाजा स्थित होली फैमिली पैरिश और पोप फ्रांसिस के बीच पिछले एक वर्ष से एक गहरी आपसी सहानुभूति और समर्थन का संबंध बना हुआ है। इजरायली हमलों के कारण उत्पन्न संकट के दौरान, पोप हर दिन शाम 7 बजे गाजा के इस पैरिश से फोन पर संपर्क कर वहां की स्थिति की जानकारी लेते रहे हैं। अब, जब पोप फ्रांसिस रोम के जेमेली अस्पताल में डबल न्यूमोनिया से जूझ रहे हैं, गाजा का यह ईसाई समुदाय उनके प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहा है।

गाजा सिटी का यह चर्च न केवल अपनी धार्मिक गतिविधियां जारी रखे हुए है, बल्कि इजरायली बमबारी के कारण विस्थापित हुए लगभग 500 लोगों को शरण, भोजन और सहारा भी दे रहा है। इस कठिन समय में चर्च ने एक छोटा लेकिन दिल को छू लेने वाला वीडियो संदेश भेजकर पोप के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

वीडियो में पैरिश प्रीस्ट फादर गेब्रियल रोमानेली और अन्य श्रद्धालु चर्च के वेदी के सामने एकत्रित दिखाई दे रहे हैं। सभी ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने हुए हैं।

प्रिय पवित्र पिता, हम आज की प्रार्थना सभा के बाद गाजा में एकत्र हुए हैं। यहां बहुत ठंड है, लेकिन हम अपनी कृतज्ञता, निकटता और प्रार्थनाएं व्यक्त करना चाहते हैं। पूरा विश्व आपके लिए प्रार्थना कर रहा है और हम सभी आपकी अच्छी सेहत की कामना करते हैं।

इसके बाद, एक व्यक्ति कहता है, धन्यवाद, हम हमेशा आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, और उनके साथ खड़े अन्य पुरुष, महिलाएं और बच्चे सहमति में सिर हिलाते हैं। फिर सभी मिलकर एक स्वर में कहते हैं, भगवान हमेशा आप पर कृपा बरसाए। शुक्रन, शुक्रन!

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top