WORLD

गाजाः इजराइली हमले में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

गाजा में इजराइली हमला

यरुशलम, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गाजा में इजराइल की तरफ से हवाई हमले लगातार जारी हैं। ऐसे में सोमवार देर रात गाजा शहर के नजदीक दाराज इलाके में एक घर पर हुए हमले में परिवार के आठ लोगों की जान चली गई। मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे। इस हमले की जानकारी फिलस्तीनी चिकित्सा कर्मियों ने मंगलवार को दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवा ने मंगलवार को मौके का निरीक्षण कर आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। बताया गया है कि बचावकर्मियों ने मलबे से दो महिलाओं और चार बच्चों सहित आठ शव बरामद किए।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 14 महीनों में इजराइली सेना के हमले में गाजा में 45 हजार से अधिक फिलस्तीनियों की जान गई है। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि मारे गए लोगों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top