Uttrakhand

जोनल स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में गायत्री विद्यापीठ की बालिकाओं का जलवा, मिला प्रथम स्थान 

विजयी बैंड टीम

हरिद्वार, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज की बैंड टीम ने लखनऊ में आयोजित जोनल स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में उत्तराखंड के साथ ही गायत्री विद्यापीठ का नाम रोशन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस शानदार सफलता के पीछे 25 छात्राओं की मेहनत और समर्पण था, जो ब्रास बैंड टीम का हिस्सा थीं।

प्रतियोगिता के दौरान टीम ने राष्ट्रीय, गढ़वाली और भक्ति गीतों की धुनों को बैंड, ट्रंपेट, सेक्सोफोन जैसे वाद्ययंत्रों के साथ प्रस्तुत किया जिससे उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित 10 राज्यों की बैंड टीमों ने भाग लिया। गायत्री विद्यापीठ की इस टीम की सफलता ने एक बार पुनः यह साबित किया कि संगीत और कला के क्षेत्र में उत्तराखंड का योगदान अद्वितीय है।

गायत्री विद्यापीठ की जीत पर गायत्री विद्यापीठ की अभिभाविका शैलदीदी, विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल की प्रमुख शैफाली पण्ड्या, व्यवस्थापक योगेंद्र गिरी, प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा सहित विद्यापीठ व शांतिकुंज परिवार ने बधाई दी। सभी ने बैंड टीम की सफलता को संस्थान के लिए गर्व का क्षण बताया और उनकी मेहनत को सराहा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top