Chhattisgarh

तीन माह में गायत्री परिवार ने कराए 1269 विभिन्न संस्कार

गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री परिवार से जुड़े सदस्य।
गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूजा थाल लेकर खड़े हुए गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यगण।

धमतरी, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे आओ गढ़ें संस्कार वान पीढ़ी अभियान के अंतर्गत धमतरी जिले के धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा ब्लाक के 24 गांवों में मात्र तीन माह में 1269 परिजनों का विभिन्न संस्कार संपन्न कराया गया। इन आयोजनों में लोगों की सहभागिता देखते ही बन रही है।

गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि, आज हमारे चरित्र, चिंतन एवं विचार में विकृतियां पैदा हो गई है। जिसके कारण अनिति, अत्याचार, हिंसा और अपराध बढ़ गया है। इस विषम परिस्थिति में भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। गायत्री महायज्ञ द्वारा वातावरण को शुद्ध, स्वच्छ बनाने के साथ हमारे चरित्र, चिंतन एवं विचार को भी परिष्कृत किया जा सकता है। सन् 2026 में माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्षय में पूरे देश भर में ज्योति कलश यात्रा अभियान के माध्यम से लोगों को संस्कारवान समाज निर्माण एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। दिलीप नाग ने बताया कि इसी के तहत अभी तक धमतरी जिले के 24 गांवों में 1269 संस्कार कराया जा चुका है जिसमें गोकुलपुर, रुद्री, आमदी, परसुली, देमार, बोड़रा, छाती, कोष्टापारा, बठेना, कुरमातराई, गुजरा, बोदाछापर, मोंगरा, सिर्री, करेली बड़ी, मेघा, भैंसमुण्डी, मोहरेंगा, सिलौटी, सुपेला, तर्रागोंदी, सांकरा, नगरी, फरसिया, आमगांव आदि स्थानों पर तीन,पांच, नौ व 12कुण्डीय यज्ञ द्वारा 1269 संस्कार किए गए। इसके जिसके अंतर्गत गुरुदीक्षा 302, गर्भवती बहनों का पुंसवन संस्कार 254 , विद्यारंभ संस्कार 396, जन्म दिवस 51, मुण्डन 97, अन्नप्राशन 26 एवं विवाह दिवस संस्कार 143 कराया जा चुका है। इसी तरह नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्लाइड, प्रोजेक्टर, रैली, गोष्ठी, एवं यज्ञीय आयोजन में लगभग 20 गांवों एवं शालाओं में विद्यार्थियों एवं लगभग 3000 लोगों को नशा छोड़ने संकल्प कराया गया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top