RAJASTHAN

गायत्री परिजनों ने किया सामूहिक जप

गायत्री परिजनों ने किया सामूहिक जप

जयपुर, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । ज्योति कलश रथ यात्रा के समापन पर चेतना केन्द्र दुर्गापुरा की ओर से श्रीजी नगर में सामूहिक जप और दीपयज्ञ का आयोजन किया गया। तीस लोगों ने सबकी सद्बुद्धि की कामना के साथ अखंड दीपक के समक्ष गायत्री महामंत्र का जप किया। इसके बाद दीपयज्ञ किया गया। गायत्री परिवार जयपुर उपजोन समन्वयक सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि ज्योति कलश यात्रा के बाद यह संकल्प लिया गया था कि ज्योति कलश के प्रकाश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आसपास की कॉलोनियो में सामूहिक जप और दीप यज्ञ के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

आगामी सामूहिक जप और दीप यज्ञ का आयोजन सुरेश नगर में होगा। उधर, किरण पथ मानसरोवर स्थित वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र में भी सामूहिक जप किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top