Jammu & Kashmir

रंगोली बनाकर एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

Gave message of awareness towards HIV AIDS by making Rangoli

कठुआ 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ के रेड रिबन क्लब ने एनएसएस इकाई के सहयोग से विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस आयोजन का उद्देश्य एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सामाजिक स्वीकृति और समझ को बढ़ावा देना था। स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया और जीवंत रंगोली बनाई जो एचआईवी एड्स जागरूकता के बारे में सार्थक संदेश देती थी। अपनी कलात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से उन्होंने बीमारी से जुड़े कलंक से निपटने में एकजुटता और सहानुभूति के महत्व पर प्रकाश डाला।

रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, उसके बाद शिवाली दूसरे स्थान पर और गीतिका तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता का निर्णायक प्रोफेसर सुरभि, डॉ. सुरेखा और डॉ. सोनिका ने किया। यह कार्यक्रम जीडीसीडब्ल्यू कठुआ के प्रिंसिपल डॉ सावी बहल के संरक्षण और रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ रितु कुमार शर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया था। प्रोफेसर सचिनजीत, डॉ. उषा किरण, सौरभ दत्ता और शिखा खजूरिया सहित संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top