Uttrakhand

विद्यार्थियों को वन्य जीवों के संरक्षण की जानकारी दी

वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह 2024 का समापन समारोह मनाया

हल्द्वानी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नंधौर वन्य जीव अभ्यारण्य के अन्तर्गत नंधौर रेन्ज चोरगलिया में मंगलवार को वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह-2024 का समापन समारोह में छात्र-छात्राओं को वन्य जीवों के संरक्षण की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक लालकुॅआ डॉ. मोहन सिंह बिष्ट,कुन्दन कुमार प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी प्रभाग,गणेश दत्त जोशी की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की ओर से वन्यजीवों के संरक्षण के संबंध में अपने-अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को नंधौर अभ्यारण्य क्षेत्र में भ्रमण कराया और वन्यजीवों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में हरीश सिंह बरोलिया,प्रताप सिंह बिष्ट,पनीराम,मोहन चन्द्र लखेड़ा,हरेन्द्रपाल सिंह, सुरेश मेहरा,प्रकाश सिंह राणा,ममता गोस्वामी,गुंजन,पूनम,बीना,प्रियंका वन बीट अधिकारी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top