


अमेठी, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । गौरीगंज कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार चोरों को गिरफ्तार किया है। इन सभी चोरों के पास से चोरी की कुल 1004 बोरी सीमेंट (जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 20 हजार रुपए) तथा सीमेंट बिक्री से प्राप्त 1 लाख 80 हज़ार रुपए नकद के साथ एक ट्रक को कब्जे में लेकर चोरी का खुलासा किया है।
उल्लेखनीय है कि जीडीएक्स सिक्योरिटी सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एसीसी टिकरिया सीमेंट वर्क की ओर से रवि कुमार पांडेय ने विगत 18 मार्च को गौरीगंज कोतवाली में तहरीर देकर 11 नामजद के साथ-साथ कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था । जिसमें उन्होंने लिखा था कि दो ट्रैकों पर कुल मिलाकर 1480 बोरी सीमेंट लदा था जो बिना इनवॉइस के चली गई और उसे गायब कर दिया गया है। इसके संबंध में कोतवाली गौरीगंज द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए 48 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा किया गया। एसीसी फैक्ट्री टिकरिया के पास से चारों लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से 6,20,000 कीमत के 1004 बोरी सीमेंट और सीमेंट से बेचकर प्राप्त किए गए 1,80,000 रुपए नकद तथा एक ट्रक बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्त में से एक अभियुक्त सत्यम पाल अमेठी जनपद के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि दूसरा अभियुक्त मजीबुल्ला संत कबीर जिले के थाना दुधारा का रहने वाला है । वहीं पर तीसरा अभियुक्त संदीप तिवारी अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि चौथा अभियुक्त सलमान पड़ोसी जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है।
इस संबंध में गौरीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि उपर्युक्त चोरी के संदर्भ में गौरीगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया था और खुलासे के लिए टीमें लगाई गई थी। जिसमें आज चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हीं अभियुक्तों की निशानदेही पर 1004 सीमेंट की बोरियां और 1,80,000 रुपए नकद बरामद किया गया है। इसी के साथ आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
