Assam

गौरव गोगोई के संगठन ने बीएसएफ की छवि धूमिल की: भाजपा

भाजपा का ध्वज

गुवाहाटी, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के संगठन पर भारत की सुरक्षा एजेंसियों को बदनाम करने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता लक्ष्य कोंवर ने आज कहा कि कांग्रेस, गौरव गोगोई और उनकी पत्नी पर लगे गंभीर आरोपों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता इस प्रचार से गुमराह नहीं होगी। उन्होंने कहा कि गोगोई दंपति को इन आरोपों पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए।

नवीनतम् साक्ष्यों के अनुसार, 10 जुलाई, 2015 को ‘यूथ फोरम ऑन फॉरेन पॉलिसी’ (वाईएफपीपी) द्वारा प्रकाशित एक लेख में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को मानवाधिकार उल्लंघन करने वाला बताया गया था। इसमें भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मियों पर अवैध घुसपैठ रोकने के नाम पर बांग्लादेशी नागरिकों की निर्मम हत्या करने का आरोप लगाया गया। लेख में दावा किया गया कि बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर 1,000 से अधिक निर्दोष बांग्लादेशी नागरिकों की हत्या की।

भाजपा ने कहा कि असम की जनता को तय करना होगा कि सीमाओं की रक्षा करने वाला बीएसएफ असम का सच्चा हितैषी है या गोगोई का संगठन। पार्टी ने आरोप लगाया कि इस लेख के माध्यम से बीएसएफ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने का प्रयास किया गया है और गोगोई को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

इसके अलावा, भाजपा ने गौरव गोगोई की पत्नी एलिज़ाबेथ कोलबर्न गोगोई पर भी सवाल उठाए हैं। पार्टी ने दावा किया कि वह पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के अधीन काम कर चुकी हैं, जो लंबे समय से भारत विरोधी बयान देते रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गोगोई को इस राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top