गुवाहाटी, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
गोगोई ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में आज कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप द्वेषपूर्ण और निराधार हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह इन आरोपों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे। सांसद गोगोई का यह बयान कांग्रेस और भाजपा के बीच जारी राजनीतिक तनातनी के बीच आया है।
————–
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
