Assam

गौरव गोगोई का भाजपा पर पलटवार, आईएसआई कनेक्शन के आरोपों को बताया झूठ

गौरव गोगोई फाइल फोटो

गुवाहाटी, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने खुद पर लगे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने के आरोपों को बेबुनियाद और राजनीतिक रूप से प्रेरित करार दिया है। उन्होंने भाजपा पर जनता को गुमराह करने के लिए झूठ और दुष्प्रचार का सहारा लेने का आरोप लगाया।

सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए गोगोई ने कहा, भाजपा दो बैसाखियों—झूठ और गलत जानकारी—पर टिकी हुई है। उनका काम प्रोपेगेंडा फैलाना है, जबकि हमारा काम लोगों तक सच पहुंचाना है। उन्होंने खुद और अपनी पत्नी पर लगे आरोपों को खारिज किया।

चुनावी माहौल के बीच यह विवाद गहरा गया है। कांग्रेस नेता का कहना है कि इस तरह के आरोप जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश हैं।

इस बीच, असम पुलिस की सीआईडी ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ कथित विदेशी हस्तक्षेप को लेकर जांच शुरू की है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि शेख के संबंध गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई से रहे हैं, जो पाकिस्तान में ‘लीड पाकिस्तान’ संगठन के साथ जलवायु परिवर्तन परियोजनाओं पर काम कर चुकी हैं। शेख के पाकिस्तानी अधिकारियों से संपर्क को लेकर चिंता जताई गई है।

राजनीतिक गरमागरमी के बीच भाजपा ने अभी तक गोगोई के बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top