डिब्रूगढ़ (असम), 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । डिब्रूगढ़ पुलिस चौकी में सेवा के दौरान दुर्घटनावश गोली लगने से दिवंगत हुए पुलिस जवान माधव सुतिया के घर बुधवार को सांसद गौरव गोगोई पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को बरहौला रांगसाली गांव के निवासी माधव सुतिया की सर्विस राइफल साफ करते समय गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद, सांसद गोगोई ने उनके घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
इस दौरान तीताबर के विधायक भास्कर बरुवा भी सांसद गोगोई के साथ मौजूद थे। उन्होंने भी शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश