
बंगाईगांव (असम), 2 मई (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव के अंतिम चरण से पहले, असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बंगाईगांव ज़िले के उत्तर सलमारा में आयोजित एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर बड़ा हमला बोला।
एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने मीडिया के सामने कई सनसनीखेज आरोप लगाए।
मुख्यमंत्री ने गोगोई की हालिया विदेश यात्रा का ज़िक्र करते हुए कहा, “गौरव गोगोई 15 दिन पाकिस्तान में रहे — जहां पर्यटन के लिए कुछ भी खास नहीं है। वहां वो 15 दिन क्या कर रहे थे? असम की जनता को इसका जवाब मिलना चाहिए।”
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने दावा किया, “गोगोई के दो बच्चे विदेशी नागरिक हैं। अगर वह साबित कर दें कि उनके बच्चे भारतीय हैं, तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।”
उन्होंने कहा, “चार लोगों के परिवार में तीन विदेशी नागरिक हैं। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि गोगोई कब भारत छोड़ देंगे। वह यहां पर्यटक की तरह रह रहे हैं।”
मुख्यमंत्री ने यह भी सवाल उठाया कि, “अगर उनका परिवार भारत में रह रहा है, तो पाकिस्तान से वेतन क्यों ले रहा है? यह गंभीर मामला है।”
उन्होंने कहा, “मुझे शक है कि गोगोई दो-तीन बार पाकिस्तान गए हैं। मुझे सिर्फ एक यात्रा की जानकारी है। बाकी की पुष्टि इसलिए नहीं हो सकी क्योंकि उन्होंने अपना पासपोर्ट इज़रायल में छोड़ दिया।”
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा की इन तीखी टिप्पणियों से असम की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
