पलवल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल नगर परिषद द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से सौंदर्यकरण का कार्य शुरू कर दिया है। हरियाणा सरकार में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम की माने तो उनका मुख्य उद्देश्य पलवल शहर को साफ और स्वच्छ बनाना है जिसका कार्य तेजी से चल रहा है और उनके द्वारा पलवल शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत शहर के अंडरपास और चौक चौराहा को ऐतिहासिक धरोहरों और महान व्यक्तियों के चित्रों से सजाया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य न केवल पलवल की सुंदरता बढ़ाना है, बल्कि इसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से पहचान दिलाना भी है।
मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को बताया कि अभियान की शुरुआत आगरा चौक के पास दीवारों पर दिल्ली के प्रसिद्ध लाल किले की सुंदर चित्रकारी से हुई है। दीवारों को पहले साफ किया जा रहा है और गंदी दीवारों पर पेंट किया जा रहा है। इसके बाद भव्य चित्रकारी का काम किया जा रहा है। शहर के अंडरपास पर लगे पुराने विज्ञापनों और प्रचार सामग्री को हटाने का भी काम तेजी से चल रहा है।
नगर परिषद के कर्मचारियों ने दीवारों को साफ करना शुरू कर दिया है और दीवारों पर गंदगी को हटाने के बाद उन्हें पेट कर चमकता जा रहा है। इसके साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर ऐतिहासिक धरोहरों जैसे लाल किला, गेटवे ऑफ इंडिया, अन्य प्रसिद्ध इमारतें और महान व्यक्तियों के चित्र भी बनाए जाएंगे। यह पहल केवल हमारी पीढ़ी के लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणादायक है। इस पहल से शहर की सुंदरता बढ़ेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग