Haryana

सरकार विनेश फोगाट काे देगी प्लाट व नकद पुरस्कार : गौरव गौतम

चंडीगढ़, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलवान से कांग्रेस विधायक बनी विनेश फोगाट को मिलने वाले पुरस्कार को लेकर छिड़े विवाद पर सरकार ने रोक लगा दी है। हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने महिला पहलवान को दिए जाने वाले सम्मान को लेकर सरकार के फैसले का ऐलान कर दिया है। विनेश फोगाट ने भी बतौर खिलाड़ी हरियाणा सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

शनिवार को हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार की तरफ से 4 करोड़ रुपये और एक प्लॉट देने का फैसला किया गया है। गौतम ने कहा कि नायाब सरकार की खेल नीति से आम लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है जिससे युवाओं में खेल के प्रति ध्यान आकर्षित हो रहा है। वहीं विनेश फोगाट को सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी का भी ऑफर दिया गया था परंतु उन्होंने विधायक होने के नाते नौकरी लेने से इनकार कर दिया है। विभागीय अधिकारियों ने इस संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी है। बहुत जल्द महिला खिलाड़ी को उनकी मांग के अनुसार सम्मान राशि व प्लाट दिया जाएगा।

इस बीच विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया एक्स पर एक के बाद एक तीन पोस्ट डालकर कहा कि खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिले—यही असली जीत है। मुझे जनता ने बहुत कुछ दिया है प्यार, सम्मान, विश्वास, हिम्मत और हौंसला। अब वक्त है इस सबका ऋण चुकाने का। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते और जिस संघर्ष का मैं हिस्सा रही हूं उसे देखते हुए मेरी जिम्मेदारियां अब सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उन हजारों सपनों की हैं जो खेल के जरिए एक सुरक्षित वातावरण में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि यह हमेशा मेरा सपना रहा है कि मैं अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं और अच्छा खेल वातावरण दे सकूं। अब वह समय आ गया है। सर्व-समाज और हरियाणा सरकार द्वारा मुझे ओलंपिक्स में मेरे प्रदर्शन के लिए जो मान-सम्मान दिया गया है मैं उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी। सरकार द्वारा दी जाने वाली यह पुरस्कार राशि केवल एक इनाम नहीं है यह एक अवसर है, एक जरिया है उस सपने को साकार करने का, जो मैं सालों से देखती आ रही हूं।

इसलिए इस पुरस्कार राशि का उपयोग अंतरराष्ट्रीय लेवल की खेल अकादमी की स्थापना में किया जाएगा, जहां युवा खिलाड़ी बेहतरीन संसाधनों के साथ अपनी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें। एक ऐसी अकादमी जहां युवा खिलाड़ी न सिर्फ संसाधनों की कमी से मुक्त हों, बल्कि उन्हें वो सम्मान और प्रेरणा भी मिले जो हर मेहनती खिलाड़ी का अधिकार है इसलिए मुझे आप सब के सहयोग की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि यह सिर्फ मेरा नहीं, हम सबका सपना है और इसे पूरा करना भी हम सबकी जिम्मेदारी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top