RAJASTHAN

एकादशी पर सजी गौरांग महाप्रभु की झांकी

एकादशी पर सजी गौरांग महाप्रभु की झांकी

जयपुर, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । फाल्गुन माह की एकादशी पर सोमवार को छोटीकाशी के मंदिरों में विशेष झांकी सजाई गई और उत्सव मनाया गया। मुख्य आयोजन गोविंद देवजी मंदिर में हुआ। यहां ठाकुर जी को रंग बिरंगी फाल्गुनिया पोशाक धारण कराकर पांच तरह की गुलाल अर्पित की गई। राजभोग झांकी में 25 तरह की गुलाल से श्रीमन् गौरांग महाप्रभु एवं नित्यानंद प्रभु की हरिनाम महामंत्र संकीर्तन करते हुए की मनमोहक रचना झांकी सजाई गई। सूती कपड़े पर बनाई यह झांकी तैल चित्र की तरह लग रही थी। इससे पूर्व मंगला झांकी के बाद मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक किया गया। सागारी मोदकों का भोग लगाया गया। सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री सरस निकुंज में ठाकुर राधा सरस बिहारी सरकार का वेदोक्त मंत्रोच्चार से अभिषेक कर फूलों से श्रृंगार किया गया। शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में शाम को फागोत्सव पर फाल्गुनी पद गाकर ठाकुर जी को रिझाया गया। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी, रामगंज बाजार के लाड़लीजी मंदिर में भी एकादशी उत्सव मनाया गया। कांवटियों का खुर्रा रामगंज बाजार, विजयबाड़ी पथ नंबर सात, शास्त्रीनगर, मानसरोवर, जगतपुरा, झोटवाड़ा के श्याम मंदिरों में श्याम प्रभु की अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर भजन संध्याओं का आयोजन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top