Uttrakhand

गऊ सेवकों ने किया जलाया सपा के राजयसभा सदसय का पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

गऊ सेवकों ने किया सपा राज्यसभा का पुतला दहन

हल्द्वानी, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । विगत दिनों सपा के राज्य सभा सदस्य रामजीलाल सुमन के महाराणा सांगा काे लेकर दिए गए बयान का विराेध जारी है। गऊ सेवक संघ ने विराेधा मे ं सांसद का पुतला जलाया।

गऊ सेवक जोगेन्द्र राणा जोगी के नेतृत्व में रामजीलाल सुमन का पुतला दहन कर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। जोगेन्द्र राणा ने कहा देश के ऐसे योद्धा जिनके शरीर पर अस्सी घाव व एक हाथ कट गया, एक आंख फुट गयी, एक पैर अपाहिज हो गया, उसके बाद भी तीन-तीन देशों के इस्लामिक आक्रांताओ से अपनी मातृ भूमि के लिए लड़ते रहे। ऐसे महापुरुष के लिए अपशब्द कहना, उनके शौर्य बलिदान को भुलाकर अपमानित करना हे l गऊ सेवकों ने राष्ट्रपति काे भेजे ज्ञापन में मांग की कि सांसद की सदस्या तत्काल रद्द की जाए। चेतावनी दी कि उचित कार्रवाई नहीं हाेती ताे उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में चंदू मलारा, दीपांशु पोखरिया, देव बिष्ट, गौरव सुयाल, भविष्य रावत, योगिता बनोला, निआ ठाकुर, करन जायसवाल, कुसुम बोरा, विक्की चौरसिया,चंदू महता, निखिल जोशी, निलंlबर कांडपाल, दीपक पथनी, अमित महता, हरीश बोरा, मुकेश जोशी, राहुल रॉय, शेखर बंसल, सुनील शर्मा, मोहित प्रकाश आदि के हस्ताक्षर हैं।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top