कोलकाता, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शुक्रवार सुबह सिंथी थाने के पास एक पुराने तेल के टैंकर को काटते समय हुए भीषण विस्फोट में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, बीटी रोड के पास एक पुराने गैस टैंकर को गैस कटर से काटने का काम चल रहा था। तभी अचानक हुए जोरदार विस्फोट से आसपास का इलाका दहल गया। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि टैंकर के अंदर पहले से तेल या गैस जैसे ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। सिंथी मोड़ जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में इस अप्रत्याशित घटना से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजा और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर