हिसार, 7 मई (Udaipur Kiran) । बरवाला थाना के गांव ढाणी गारण में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कार्य करते वक्त गैस की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को उपचार के लिए उपमंडल नागरिक अस्पताल बरवाला लाया गया जहां पर घायल मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हिसार रैफर कर दिया। हिसार शहर के एक निजी अस्पताल में घायल मजदूर का इलाज चल रहा है। पुलिस ने सूचना पाते ही मृतक मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल हिसार में भेज दिया गया है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ढाणी गारण में किसी प्रकार की कोई सेफ्टी नजर नहीं आई। बताया जा रहा है कि गांव पाबड़ा निवासी अंकित (25) और गांव ढाणी खान बहादुर निवासी मनजीत(45) बुधवार काे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ढाणी गारण में कार्य कर रहे थे। इस दौरान पाइप में से गैस लीकेज हो गई। लीकेज गैस की चपेट में आने से कार्यरत दोनों मजदूर अंकित और मनजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों घायल मजदूरों को उपचार के लिए उपमंडल नागरिक अस्पताल बरवाला लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने गांव पाबड़ा निवासी मजदूर अंकित को मृत घोषित कर दिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
