HEADLINES

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट के ब्लाॅस्ट फर्नेस में गैस रिसाव, तीन मजदूर हुए बेहाेश

भिलाई स्टील प्लांट

भिलाई, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। प्लांट के ब्लाॅस्ट फर्नेस में रिपेयरिंग कार्य के दौरान स्टोव नंबर 18 में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव शुरू हो गया। इससे वहां पर मौजूद तीन मजदूर बेहोश हो गए। इससे ब्लाॅस्ट फर्नेस में हड़कंप मच गया। भिलाई भट्टी पुलिस ने

इसकी पुष्टि की है।

प्लांट में गैस के रिसाव के चलते देखते ही देखते वहां मौजूद तीन मजदूर बेहोश हो गए। इन तीनों मजदूरों को बेहोशी की हालत में तत्काल रेस्क्यू कर मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। इसके बाद तुरंत तीनाें मजदूरों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पंडित जवाहर लाल नेहरू सेक्टर 9 अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल तीनों में से एक मजदूर की स्थिति अधिक गंभीर बताई जा रही है।

इस गैस रिसाव की खबर मिलते ही बीएसपी प्रबन्धन के आलाअधिकारी घटनास्थल पहुंचे और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी। हालांकि अभी गैस रिसाव का कारण पता नहीं चल सका है। गैस की चपेट में आए तीनों मजदूरों के नाम मोहम्मद मेराज, हरिचरण और मोहन लाल गुप्ता हैं। बताया जा रहा है कि कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस का स्तर 50 पीपीएम पर होना चाहिए। लेकिन अचानक हुए गैस के रिसाव से यह स्तर 150 पीपीएम तक बढ़ गया, जिससे मजदूर बेहोश हो गए। पांच मिनट की भी देरी होने पर श्रमिकों की जान भी जा सकती थी।

भिलाई भट्टी थाना प्रभारी राजेश साहू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बेहाेश हुए तीन श्रमिकाें काे पंडित जवाहर लाल नेहरू सेक्टर 9 अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इन सभी का उपचार किया जा रहा है। प्रबंधन और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top