HEADLINES

महाराष्ट्र के सांगली में म्यांमार की कंपनी में विस्फोट के बाद गैस रिसाव, अब तक 4 लोगों की मौत

सांगली एमआईडीसी की म्यांमार कंपनी में स्फोट के बाद गैस रिसाव,४ लोगों की मौत

मुंबई, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के सांगली जिले के कडेगांव में म्यांमार की कंपनी में गुरुवार देर रात रिएक्टर में विस्फोट के बाद गैस रिसाव शुरू हो गया है। इससे आसपास के इलाकों में जहरीली गैस फैलने अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 09 लोगों को सह्याद्रि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल पर गैस रिसाव रोकने का प्रयास जारी है।

सांगली के जिला पुलिस अधीक्षक संदीप धुगे ने मीडियाकर्मियों को बताया कि रिएक्टर में विस्फोट के बाद अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है। फोरेंसिक टीम मौके पर छानबीन कर रही है। घायलों का इलाज सह्याद्रि अस्पताल में जारी है। कंपनी कृषि उर्वरक बनाने का काम करती है। गुरुवार रात में कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट हो गया था। इसमें सुचिता उताले नामक महिला की मौत हो गई थी। आज सुचिता के अंतिम संस्कार के दौरान उसकी सास सखूबाई की मौत हो गई। इस घटना के बाद सह्याद्रि अस्पताल में भर्ती नीलम रातरेकर और किशोर सपकर की आज दोपहर को इलाज के दौरान मौत हो गई। गैस रिसाव की वजह से गांववासियों को अभी भी सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द आदि का सामना करना पड़ रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top