Uttrakhand

तमंचे के बल पर गैस सिलेंडर डिलीवरी बॉय को लूटा

घटना स्थल पर जांच करती पुलिस

हरिद्वार, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । बाइक सवार बदमाशों ने रसोई गैस सिलेंडर के डिलीवरी बॉय से तमंचे के बल पर हजारों की लूट का मामला सामने आया है। डिलीवरी बॉय ने अपने साथ घटी वारदात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह भारत पेट्रोलियम के रसोई गैस सिलेंडर की एजेंसी पर काम करने वाला डिलीवरी बॉय अरुण भरे हुए गैस सिलेंडर का टेंपो लेकर डिलीवरी करने के लिए लक्सर के हरिद्वार मार्ग पर दाबकी, ढाढेकी क्षेत्र में पहुंचा था। गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने के बाद सुबह नाै बजे करीब वापस लौटते समय माहेश्वरी गांव के निकट रास्ते में पीछे से बाइक पर सवार आए। दो बदमाश उसे रोक कर उसके पास मौजूद बैग छीनकर फरार हो गए।

बैग में करीब चालीस हजार की नकदी बताई जा रही है। वारदात की सूचना अरुण ने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। घटना की जांच की जा रही है।

बताते चलें कि इससे पूर्व भी फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन करने वाले के साथ भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था। बीते अक्टूबर माह में खानपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में तमंचे के बल पर लूटपाट करने के साथ ही जाते-जाते लुटेरे धमकी देते हुए कार लेकर भी फरार हो गए थे। लक्सर क्षेत्र में इसी माह में शराब कारोबारी से भी बदमाशों ने कैश लूटा था।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top