CRIME

जींद में गैस एजेंसी मालिक दाे सगे भाईयों की गोली मारकर हत्या

वह गाड़ी जिस पर फायर किए गए।

जींद, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जींद में जमीनी विवाद के चलते बीती रात सत्यम गैस एजेंसी के मालिक सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश करीब एक घंटे तक दोनों भाईयों का पीछा करते रहे। एक बार वह बच गए लेकिन दूसरे हमले में खुद को संभाल नहीं पाए और मारे गए।मृतकों की पहचान निर्जन गांव के रहने वाले सतीश (44) और दिलबाग (50) भाइयों के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जींद में दोहरे हत्याकांड के बाद बुधवार को दिन भर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम के बाहर भी लोगों की भीड़ जमा रही।

गांव निर्जन निवासी सतीश और दिलबाग का गांव के ही कुछ लोगों के साथ सफीदों रोड बाईपास पर सत्यम गैस एजेंसी के गोदाम के निकट ही जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के चलते सतीश व दिलबाग के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने झगड़ा भी किया। पहले भतीजे मोहित पर गोलियां बरसाईं, जिसमें वह बाल बाल बच गया। जब मोहित ने अपने पिता व चाचा को फोन कर बचने के लिए कहा तो हमलावरों ने सफीदों रोड पर सतीश तथा दिलबाग पर फायर कर दिए।

इसमें सतीश और दिलबाग दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर सतीश का बेटा मोहित बाहर आया तो दोनों जमीन पर पड़े थे। मोहित दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीआईए सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। इस घटना में बचे मोहित ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि मंगलवार शाम मेरे पिता और चाचा के साथ मारपीट की गई। इसके बाद हमने मेडिकल के आधार पर पुलिस को शिकायत दी। इसके कुछ घंटे बाद रात को सबसे पहले मुझ पर फायरिंग हुई। मेरी हत्या के लिए कई राउंड फायरिंग की गई। मैं किसी तरह स्कॉर्पियो समेत वहां से निकल गया। हालांकि आरोपियों ने फायरिंग करके मेरी स्कॉर्पियो छलनी कर दी। इसके बाद आरोपी सत्यम गैस के हमारे गोदाम में गए। वहां मेरे चाचा और पापा बैठे थे। वहां मेरे चाचा का लड़का भी था। पहले उन्होंने गाड़ी ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद चाचा का लड़का छुप गया। फिर बदमाशों ने मेरे पापा और चाचा को गोलियां मार दीं। इसके बाद वह फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दो लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top