Uttar Pradesh

नोटिस देने के बाद भी नहीं हटाया था अतिक्रमण, गरजा प्रशासन का बुलडोजर

मौके पर फोर्स

जालौन, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जालौन के मुख्यालय उरई में अतिक्रमण हटाने के लिए मगंलवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया था। व्यापारी और दुकानदार फूटपाथ पर अतिक्रमण कर रहे थे, जिससे रोजमर्रा के कमाने खाने वाले लोग प्रभावित हो रहे थे। नगरपालिका ईओ और सीओ सिटी की निगरानी में बुलडोजर चलाया गया। इससे व्यापारियों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।

उल्लेखनीय है कि सड़क निर्माण में बाधा बन रहे मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया है। यह अभियान ग्रांड ट्रंक रोड के चौड़ीकरण के लिए शुरू किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अतिक्रमण हटाने के लिए 2 हफ्ते से अपील की थी। मगंलवार को पीली कोठी से लेकर शहीद भगत सिंह चौराह तक बुलडोजर अभियान चलाया जाएगा। जॉइंट मैजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल और सिटी मजिस्ट्रेट अजीत जैसवाल की देखरेख में यह अभियान चलाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top