Uttar Pradesh

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गरजा नगर निगम का बुलडोजर

गिराए गए अवैध अतिक्रमण
कार्रवाई के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय नगर आयुक्त

कानपुर, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय, नगर आयुक्त सुधीर कुमार स्थानीय पुलिस बल के साथ बाबूपुरवा ईदगाह में बुलडोजर की कार्रवाई करने पहुंचे। इस अभियान में 363 अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के साथ कब्जेदारों कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गयी नगर निगम टीम में पांच बुलडोजर और सैकड़ों नगर निगम कर्मचारी मौजूद रहे। यह अभियान ईदगाह तिराहे से शुरू होकर बाकरगंज चौराहे जाकर खत्म हुआ। अतिक्रमण करने वालों ने नालियों के ऊपर पक्की दुकानें बनवा रखी थी। जिसे देख महापौर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।

कुछ दूर आगे बढ़ने पर देखा गया कि पार्क में एक पूर्व पार्षद ने निजी कार्यक्रम करवाने के लिए टेंट लगा रखा है। महापौर ने पूछा किसकी अनुमति से यहां टेंट लगवाया गया है?लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारी को जुमार्ना लगाने को कहा है। इस अभियान के अंतर्गत सत्रह स्थायी और तीन सौ छियालिस अस्थायी अतिक्रमण हटवाए गए हैं। आखिर में उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा फिर कब्जा किया गया तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह अभियान भी जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top