Uttrakhand

वन विभाग के सहयोग से बनी गढ़वाली शॉर्ट फिल्म का हुआ विमोचन

गुप्तकाशी, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । अधिक से अधिक पाैधरोपण करने के साथ-साथ वनों को आग से बचाने के उद्देश्य से वन प्रभाग रुद्रप्रयाग के सहयोग से गढ़वाली शॉर्ट फिल्म बड़ांग ना लगा का विमोचन किया गया। फिल्म में प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग अभिमन्यु द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए एक संदेश भी प्रेषित किया गया है। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की गुप्तकाशी रेंज में वन क्षेत्राधिकारी और उनकी टीम द्वारा इस फिल्म को रिलीज किया गया है।

रेंजर उदय सिंह रावत ने बताया कि यह संभवत पहली फिल्म है, जिसे लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग के सौजन्य से रिलीज किया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में अधिक से अधिक पाैधे लगाने और वनों को आग से बचाने के लिए फिल्माया गया है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतर कार्य किया है। उन्होंने आमजन से इस फिल्म को अधिक से अधिक शेयर कर फिल्म में दिखाये गए संदेश को अपने जीवन में उतारने की अपील की है। फिल्म को उपासना सेमवाल ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिपिन / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top