Uttrakhand

गढ़ीकैंट का सामुदायिक भवन 15 जनवरी को होगा जन समर्पित: गणेश जोशी

The community hall under construction in Garhi Cantt will be dedicated to the public on January 15: Ganesh Joshi

देहरादून, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को गढ़ीकैंट में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया, जाे मुख्यमंत्री घोषणा के तहत प्रदेश का सबसे बड़ा सामुदायिक भवन माना जा रहा है। उन्हाेंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और 15 जनवरी तक भवन का निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया।

मंत्री गणेश जाेशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पबद्ध है। यह सामुदायिक भवन गढ़ीकैंट क्षेत्र के निवासियाें के लिए विवाह, सामाजिक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण स्थान साबित होगा।

जोशी ने बताया कि इस भवन का शिलान्यास 15 जनवरी 2023 को किया गया था और 15 जनवरी 2024 को इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं का सफलतापूर्वक उद्घाटन किया जाता है।

इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने हाल ही में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त गढ़ी डाकरा को जोड़ने वाली सड़क का भी मुआयना किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तुरंत इसे ठीक करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एमडीडीए के ईई सुनील कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top