Haryana

रोहतक:मुनाफे का लालच देकर लोगों को ठगने वाला गरोह काबू

गुरुग्राम से छह युवकों को किया गया गिरफ्तार

11 लाख 80 हजार रुपए, 23 चैक बुक, 19 एटीएम किए बरामद

आरोपी युवक रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, भिवानीव सोनीपत जिले के रहने वाले

रोहतक, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पूंजी निवेश कर मोटा पैसा कमाने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के छह युवकों को गिरफ्तार किया है। जो गुरुग्राम में अलग-अलग सोसाइटी में फ्लैट लेकर रहते थे। इनके पास से कैश एटीएम कार्ड व बहुत सी चेक बुक भी बरामद की गई है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है और इस गिरोह में जो अन्य लोग शामिल है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

साइबर थाना पुलिस के इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया की 30 जनवरी को उनके थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसमें मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर 2 लाख 48 हजार रुपए ठग लिए थे। पुलिस ने इसकी जांच शुरू की और उस जांच के बाद गुरुग्राम से 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। ये रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी व सोनीपत जिले के रहने वाले हैं।

इनके पास से पुलिस ने 11 लाख 80 हजार रुपये, 23 अलग-अलग बैंकों की चैक बुक, 19 एटीएम व सात आठ मोबाइल बरामद की है। उन्होंने बताया कि यही युवक गुरुग्राम की अलग-अलग सोसाइटी में फ्लैट लेकर रहते थे और व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेज कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर अकाउंट खुलवा कर इन्वेस्टमेंट कराते और फिर उसके बाद उस पैसे को निकाल कर क्रिप्टोकरंसी में कन्वर्ट करके दूसरे लोगों को ट्रांसफर कर देते थे।

फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है और जिन के खातों में इन्होंने पैसे ट्रांसफर किए है, उनकी भी जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि व्हाट्सएप पर ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर ठगी करने वालों के बहुत मैसेज आते हैं इसलिए उनके झांसे में नहीं आना चाहिए यह आपको पैसा कमाने का लालच देकर केवल ठगने का काम करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top