हैदराबाद, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिकंदराबाद के बोलारम में स्थित राष्ट्रपति निलयम में 29 दिसंबर से पुष्प और बागवानी का 15 दिन का उद्यान उत्सव आयोजित किया जाएगा। इसका आयाेजन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से हाेगा।
इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार काे उद्यान उत्सव आरंभ करने की तैयारियों और आने वालाें के लिए सुविधाओं की समीक्षा की। इस माैके पर मुर्मु ने राष्ट्रपति निलयम के आगंतुक सुविधा केंद्र में मिट्टी कैफे के एक भोजनालय और एक विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति ने परिसर में खाद बनाने की इकाई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस इकाई में बाग के कचरे से जैविक खाद बनाकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया जाएगा।
इस उद्यान उत्सव के आयोजन का उद्देश्य प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण में जन भागीदारी को बढ़ावा देना है। यहां संबंधित स्टालों और कार्यशालाओं में भाग लेकर लोग कृषि और बागवानी के क्षेत्र में नवीन और तकनीकी ज्ञान हासिल कर सकते हैं। राष्ट्रपति के दक्षिण प्रवास के समय को छोड़कर राष्ट्रपति निलयम वर्षभर लोगों के लिए खुला रहता है। आगंतुक दर्शक इससे संबंधित वेबसाइट राष्ट्रपतिभवनडॉटजीओवीडॉटइन पर वहां के भ्रमण के लिए ऑनलाइन अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव