
मुंबई ,16मार्च ( हि. स.) । ठाणे में ठोस कचरे की समस्या पर काबू पाने के लिए सीपी झील से अटकोली के लैंडफिल में कचरे का स्थानांतरण शुरू हो गया है और अब ठाणे नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने आज ठोस अपशिष्ट विभाग को बेल ट्रकों के माध्यम से डोर-टू-डोर कचरा संग्रह कार्य तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है।
आज ठाणे मनपा की और से बताया गया है कि बुधवार, 12 मार्च से ही सीपी टैंक में एकत्रित अपशिष्ट को अटकोली स्थित लॉन्च पैड पर भेजा जा रहा है, जहां 24 घंटे और तीन सत्रों में काम किया जा रहा है। औसतन 90 वाहन प्रतिदिन इस कचरे का परिवहन करते हैं और अब तक लगभग सात हजार मीट्रिक टन कचरे को सीपी टैंक से अटकोली स्थित लॉन्च पैड तक पहुंचाया जा चुका है। ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव ने बताया कि यह कार्य वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है, पहले अटकोली भेजे जाने वाले कचरे पर दुर्गंध फैलने से रोकने के लिए खुशबू का छिड़काव किया जा रहा है, फिर मिट्टी की परत चढ़ाई जा रही है।
आयुक्त सौरभ राव ने रविवार शाम को एक बार फिर वागले इस्टेट स्थित सीपी टैंक अपशिष्ट स्थानांतरण परियोजना का दौरा किया। उन्होंने वहां संग्रहीत कचरे को यथाशीघ्र अटकोली भेजने की योजना की समीक्षा की। इस दौरे के दौरान अपर आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) मनीष जोशी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रानी शिंदे सहित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
चूंकि सी.पी. टैंक पर कचरा स्थानांतरण प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है, इसलिए शहर में जमा कचरे को भी जल्द से जल्द उठाया जाना चाहिए। वहीं, आयुक्त राव ने इस निरीक्षण के बाद निर्देश दिए कि कचरा गाड़ियों के माध्यम से नियमित डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली को तुरंत लागू किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
