Chhattisgarh

ग्राम देमार में फिर शुरू हुआ घरों से कूड़ा संग्रहण

ग्राम पंचायत देमार में कचरा संग्रहित करती हुई समूह की महिलाएं

धमतरी, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । शासन की मंशानुसार स्वच्छता को लेकर विशेष कार्य किए जा रहे हैं, इसके तहत ग्राम पंचायत देमार में एक बार फिर से डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुरू हुआ है, इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिली है।

धमतरी शहर से लगे हुए ग्राम पंचायत देमार में चार साल पहले तक साफ-सफाई की दिशा में विशेष कार्य करते हुए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू हुआ था लेकिन समूह के सदस्यों को कार्य के अनुसार पैसा नहीं मिलने के कारण धीरे-धीरे कचरा संग्रहण का कार्य बंद हो गया। चार साल बाद एक बार फिर से साफ-सफाई की दिशा में पहल करते हुए शासन द्वारा गांव में कचरा संग्रहण करने का निर्देश जारी किया है, इसके तहत ग्राम पंचायत देमार में मां भगवती सहायता समूह द्वारा कचरा संग्रहण का शुरू हुआ है। समूह के अध्यक्ष गायत्री साहू, सरिता साहू, सुहागा बाई साहू, चंपा यादव, मनीषा साहू, नम्रता साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत देमार के वार्ड क्रमांक एक, दो, तीन, चार, आठ, 14, 15 में सप्ताह के तीन दिन कचरा संग्रहण कर रहे हैं। यहां केवल सूखा कचरा ही संग्रहित कर रहे हैं। प्रत्येक दुकानों से 100 रुपये और प्रत्येक घर से 20 रुपये महीने का शुल्क लेने का निर्देश ग्राम पंचायत द्वारा मिला है।

ग्राम पंचायत देमार की सचिव पूर्णिमा साहू ने बताया कि गांव को स्वच्छ रखना बहुत आवश्यक है। इसके लिए स्व स्वस्थ सहायता समूह की महिलाओं से गांव में कचरा संग्रहित कराया जा रहा है इसके लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top