शोभायात्रा में वंदे भारत ट्रेन रही आकर्षण का केंद्र
जयपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोती डूंगरी गणेशजी शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में निकली भगवान गणेशजी की 37वीं शोभायात्रा की मनमोहक झांकियों को देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। एक के बाद एक आती झांकियों को देखकर लोग भाव विभोर हो गए। शोभायात्रा में मोती डूंगरी श्री गणेश जी महाराज शाही लवाजमें के साथ रविवार को तीन बजे नगर भ्रमण पर निकले । जिसमें सबसे आगे धर्म ध्वजा लेकर गजराज चले। इनके पीछे कई झांकियों का संचालन किया गया। यह शोभायात्रा मोती डूंगरी से रवाना होकर सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, ब्रह्मपुरी होते हुए गढ़ गणेश मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। वहीं मार्ग में जगह-जगह स्टेज और स्वागत द्वार बनाए गए। लोगों और संस्थाओं ने स्टॉल लगाकर चाय, फल, बिस्किट, कचोरी-समोसा सहित अन्य खाने-पीने का सामान वितरित किया। चारदीवारी में शोभायात्रा को देखने के लिए लोग छतों और बरामदों में खड़ रहे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की शोभायात्रा की आरती
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने मुख्य रथ पर भगवान गणेश जी की आरती उतारकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। उपराष्ट्रपति ने मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में भगवान गणेशजी की पूजा अर्चना भी की। मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा और महंत पूरणचंद शर्मा ने उपराष्ट्रपति व उनकी पत्नी को भगवान गणेशजी का दुपट्टा ओढ़ाया। जबकि महंत कैलाश शर्मा के पुत्र अभिषेक शर्मा ने भगवान गणेशजी का चित्र भेंट किया।
शोभायात्रा यात्रा के संयोजक प्रताप भानु सिंह ने शोभायात्रा का दुपट्टा ओढ़ाया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र संघ चालक डॉ. रमेशचंद्र अग्रवाल व उनकी पत्नी भी मौजूद रहे।
इसी के साथ मंदिर महंत कैलाश चंद्र शर्मा ने गणपति महाराज को 51 किलो लड्डू का भोग लगाकर कर गजराज को केले खिलाकर शोभा यात्रा को रवाना किया। इसके अलावा शोभायात्रा मार्ग में जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, समाजसेवियों, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों एवं अन्य ने गणेश जी महाराज की आरती उतारी।
सात किलो मीटर की शोभायात्रा में छह सौ कार्यकर्ताओं ने संभाली कमान
मोती डूंगरी श्री गणेश शोभायात्रा में 91 झांकियां शामिल की गई है। मोती डूंगरी से लेकर गढ़ गणेश तक की सात किलोमीटर की शोभायात्रा में छह सौ कार्यकर्ताओं की टीम लगाई गई है। जिससे शोभायात्रा में किसी को कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ा।
तीन महीने में किया अठारह फीट ऊंचा रथ तैयार
शोभायात्रा समिति के संयोजन प्रताप भानु सिंह शेखावत ने बताया कि 37वीं विशाल शोभा यात्रा में जिस रथ में गणेश जी महाराज को विराजमान किया गया है। वह अठारह फीट ऊंचा है, और इसे तैयार करने में तीन महीने का समय लगा है।
यह झांकियों रही शोभायात्रा में शामिल
प्रताप भानु सिंह शेखावत ने बताया कि मोती डूंगरी श्री गणेश जी महाराज की शोभायात्रा में देवताओं व राक्षसों की समुद्र मंथन की झांकी,मोती डूंगरी मंदिर परिसर में नव दंपती को आशीर्वाद देते हुए,शिव परिवार अपनी-अपनी सवारियों के साथ ,क्रीडा करते हुए बाल रूप गणेश जी महाराज,कार्तिकेय जी के पीछे भागती पार्वती मैया,सृष्टि की रचना के समय विघ्न आने पर ब्रह्मा जी द्वारा वट वृक्ष पर बैठे गणेश जी का ध्यान,क्रोधित गणेश जी यमराज को परास्त करते हुए व वाद्य यंत्र बजाते हुए गणेश जी महाराज की झांकियां श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी। इसी के साथ पूरी शोभायात्रा में वंदे भारत ट्रेन भी शामिल की गई। इस ट्रेन में सभी देवी-देवता सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले।
शोभायात्रा के चलते कई प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक डायवर्ट
मोती डूंगरी गणेश जी महाराज की शोभायात्रा के चलते पुलिस प्रशासन ने कई प्रमुख बाजारों से यातायात डायवर्ट किया । शोभायात्रा जौहरी बाजार,बड़ी चौपड़,त्रिपोलिया बाजार,छोटी चौपड़,गणगौरी बाजार,ब्रह्मपुरी होते हुए गढ़ गणेश मंदिर पहुंची। जिसके चलते इन मार्गाे का यातायात डायवर्ट किया गया है।आठ व्यायामशाला के पहलवानों ने दिखाए करतब
शोभायात्रा के दौरान आठ अलग-अलग व्यायाम शालाओं के पहलवानों ने शोभायात्रा के दौरान कई तरह के करतबों का प्रदर्शन किया।
—————
(Udaipur Kiran)