मेरठ, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मेरठ एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की सयुंक्त टीम ने शनिवार की सुबह कार्रवाई करते हुए टीपी नगर में गैंगस्टर अनिल उर्फ सोनू उर्फ मटका को मुठभेड़ में मार गिराया।
एसटीएफ मेरठ के एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि दिल्ली का कुख्यात गैंगेस्टर सोनू मटका पर 31 अक्टूबर को दिल्ली के शाहदरा इलाके में कारोबारी चाचा-भतीजे की हत्या करने का आरोप था। वो हाशिम बाबा गैंग और उमेश पंडित गैंग से जुड़ा हुआ था। वारदात के बाद से ही दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में थी। उसकी लोकेशन मेरठ में मिली तो दिल्ली पुलिस ने एसटीएफ की मदद ली। दोनों टीमों ने एक साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। टीपी नगर में एसटीएफ और बदमाश की मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तलाशी के दौरान सोनू मटका के पास से एसटीएफ को दो पिस्टल और 10 कारतूस, बाइक बरामद हुई।
श्री सिंह ने बताया कि एनकाउंटर में मारा गया सोनू हाशिम बाबा गैंग का शूटर था। उस पर करीब 12 हत्या और डकैती के मुकदमे दिल्ली और यूपी में दर्ज थे। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था।
(Udaipur Kiran) / दीपक