

फिरोजाबाद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने रविवार देर रात्रि में गैंगस्टर, लुटेरा अभियुक्त राहुल उर्फ तालिम को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 12 अप्रैल को थाना सिरसागंज पर एक पीड़ित ने तहरीर दी कि उसका मोबाइल व नकदी थाना क्षेत्रान्तर्गत हाइवे पर लूट ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।एसएसपी सौरभ दीक्षित ने घटना के खुलासे हेतु तीन पुलिस टीमों का गठन किया। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष सिरसागंज वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ रविवार की देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि लूट की घटना में वांछित अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थाना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा सराय शेख, अस्वाई चौराहे पर चैकिंग शुरू कर दी तभी एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान गैंगस्टर लुटेरा अभियुक्त राहुल उर्फ तालिम पुत्र संजय उर्फ कालीचरन निवासी विष्णुपुरा बाह थाना बाह जनपद आगरा हाल निवासी गिहार कॉलोनी थाना सिरसागंज के रूप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस एवं दो खोखा कारतूस व लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है।एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने 12 अप्रैल को लूट की थी। इसके विरुद्ध जनपद फिरोजाबाद, आगरा व मैनपुरी के विभिन्न थानों में लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
