CRIME

देवरिया में तीन  जालसाजों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही 

फोटो

देवरिया, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरूवार काे तीन जालसाजों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई ।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश नियंत्रण लगाने हेतु गैंग के लीडर राहुल सिंह पुत्र स्व0 जनार्दन सिंह साकिन फत्तेहपुर गिदहा टोला थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया एवं गैंग के सदस्य , भानु प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह साकिन फत्तेहपुर गिदहा टोला थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया, सुशील सिंह उर्फ पिन्टू सिंह पुत्र ओमकार सिंह साकिन असनहर थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया के विरूद्ध थाना रूद्रपुर पर गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की गयी है । तीनों अभियुक्त वर्तमान में जिला कारागार देवरिया में निरूद्ध हैं ।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top