CRIME

गैंगस्टर काशीनाथ की 6.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क होगी, सीपी ने दिए आदेश

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल

—गैंगस्टर काशीनाथ सिंह जमीन कब्जा करने वाले बदमाशों के गिरोह का सरगना, आपराधिक कृत्यों के 15 मुकदमें पहले से हैं दर्ज

वाराणसी, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । ​चोलापुर कोहासी निवासी चर्चित सक्रिय गैंगस्टर काशीनाथ सिंह की जरायम से कमाई गई 6.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क होगी। इसके लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आदेश दिया है। 6,20,53,095 रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति को गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत कुर्क किया जाएगा। काशीनाथ और उसके गैंग पर कूटरचना कर जमीन हड़पने, धोखाधड़ी करने समेत कई तरह के अपराध करने का आरोप है। जिससे गिरोह ने पिछले 30 सालों में करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार काशीनाथ सिंह ने पिछले तीन दशकों में अपने गिरोह के साथ मिलकर अवैध तरीकों से बड़ी संपत्ति जुटाई थी। कुर्क होने वाली संपत्तियों में आवासीय भूमि, बैंक खाता, बीमा पॉलिसी, भवन और वाहन शामिल हैं। काशीनाथ सिंह पर हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, जालसाजी, धमकी, और गिरोहबंद गतिविधियों समेत 15 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। वर्ष 1989 में धारा 307 के तहत दोषी पाए जाने पर उसे तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह कदम काशी में अपराधियों पर शिकंजा कसने और उनकी अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई के लिए उठाया गया है। काशीनाथ सिंह जैसे गैंगस्टरों के खिलाफ इस तरह की कठोर कार्रवाई अपराध मुक्त समाज की दिशा में अहम साबित होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top