
सिरसा, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने हाई कोर्ट से जमानत पर बाहर आए एक गैंगस्टर को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सदर थाना डबवाली प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने बुधवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हत्या व लूट के मामलों मे जमानत पर बाहर आया हुआ है और हर रोज नशीला पदार्थ चिट्टा (हेरोइन) बेचता है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने खाली जगह पर दबिश दी तो एक युवक खड़ा था और पुलिस को देखकर भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 16 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान विष्णु पुत्र बिंद्र सिंह निवासी पन्नीवाला मोरिका के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना बादशाहपुर जिला गुरुग्राम में एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में अंतिम सांस तक सजायाफ्ता है। जो वर्तमान में हाई कोर्ट से जमानत पर आया हुआ है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में लूट, बठिंडा में गैंगस्टर का मामले दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके अन्य मामलों के बारे में जानकारी हासिल जुटाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar
