कानपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने वसूली का गिरोह चलाने में जेल भेजे गए पत्रकार कमलेश फाइटर पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस ने इस गैंग को कमलेश फाइट रगैंग कोकिया के नाम से पंजीकृत किया है। इसमें कमलेश फाइटर को गिरोह का सरगना बनाया गया है और उसके पांच साथी गैंग के सदस्य है। पुलिस ने इस गिरोह को इंटर जोन गैंग घोषित किया है। कमलेश फाइटर और उसके गैंग के खिलाफ स्वरूप नगर पुलिस ने गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने शुक्रवार काे बताया कि जेल में बंद नजीराबाद निवासी कमलेश फाइटर और उसका गिरोह अपने आर्थिक लाभ पाने के उद्देश्य से शहर में अवैध वसूली का धंधा चला रहा था। यह गैंग अवैध वसूली, धमकी देकर अनुचित आर्थिक एवं भौतिक लाभ पाने जैसे अपराधों में संलिप्त है। इस गैंग के लीडर और सदस्यों का डर इस कदर लोगों में हावी है कि सभी इनसे भयभीत होकर वसूली देने में मजबूर हो जाते थे। ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगाने और जनता को भय मुक्त करने के लिए इस इस गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
गिरोह का सरगना – कमलेश फाइटर(45)
गिरोह का सदस्य – मो० रियाज़ (34)
गिरोह का सदस्य – मुशीर खान (32)
गिरोह का सदस्य – संजय पाल उर्फ दद्दा (55)
गिरोह का सदस्य – सूरज कुमार उर्फ मजनू (22)
गिरोह का सदस्य – शानू लफ्फाज (38)
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap